हल्दूचौड़ बाजार, गंगापुर कबडाल सहित हल्दूचौड़ क्षेत्र के जंगल से सटे गांव में दो तेंदुए दिखाई दिए हैं जिससे क्षेत्र के लोग देहशत में हैं
Bhimtal tiger terror : नैनीताल जिले(Nainital district) में आदमखोर बाघ(man-eating tiger) का कहर लगातार जारी है ,यहाँ के भीमताल(Bhimtal) क्षेत्र में बीते दो हफ्तों में बाघ 3 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है | आपको बता दें हल्द्वानी(Haldwani) के हलदूचौड(Halduchaur) क्षेत्र से भी तेंदुए(leopard) के देखे जाने की खबर सामने आ रही है | जानकारी के मुताबिक हल्दूचौड़ बाजार, गंगापुर कबडाल सहित हल्दूचौड़ क्षेत्र के जंगल से सटे गांव में दो तेंदुए दिखाई दिए हैं जिससे क्षेत्र के लोग देहशत में हैं | बता दें वन विभाग(Forest department) ने जंगल से लगते क्षेत्र में तीन कैमरा ट्रैप (camera trap) लगवाए थे जिनकी फोटो आज देखी जाएगी |
बता दें वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में मुनादीऔर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदेश जारी कर दिया है । इस संदेश के माध्यम से लोगों से रात में घर से न निकलने, आंगन की लाइट जलाने और कुत्तों को घर के अंदर बांधने को कहा गया है। बता दें दो दिन से गंगापुर कबडाल और इंद्रपुर में दो तेंदुए दिखाई दे रहे हैं , लगातार तेंदुए दिखाई देने की घटना के बाद वन विभाग की टीम रात में हूटर से लैस गाड़ी से ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त कर रही है |