लोगों का आरोप है कि जल संस्थान ने जिन बिलो का वितरण किया गया है उनमें भारी मात्रा में मूल्यों की वृद्धि की गई है
रामनगर(Ramnagar) के मोहल्ला पंपापुरी, दुर्गापुरी, भरतपुरी और कौशल्यापुरी क्षेत्र में उत्तराखंड जल संस्थान(Uttarakhand Water Institute) की ओर से पानी के बिलों(water bills) का वितरण किया गया था इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आरोप है कि जल संस्थान ने जिन बिलो का वितरण किया गया है उनमें भारी मात्रा में मूल्यों की वृद्धि की गई है इसके विरोध में शुक्रवार को पूर्व नगर पालिका सभासद भुवन डंगवाल(Former Municipal Councilor Bhuvan Dangwal) के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गंगवार(Executive Engineer Manoj Kumar Gangwar) के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई ।
जिस दौरान आक्रोशित लोगों का कहना था कि 1 साल में तीन-तीन बार पानी के बिलों में बढ़ोतरी करने से उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और विभाग की ओर से मूल्य वृद्धि को लेकर इलाके के लोगों को ना तो विश्वास में लिया गया और ना ही कोई सूचना प्रकाशित की गई । उन्होंने इन बिलों को तत्काल कम करने के साथ ही घरों में पानी के मीटर लगाए जाने की मांग की है | वहीं मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया कि विभाग की ओर से जो बिलों का वितरण किया गया है और मूल्य वृद्धि की गई है वो नगर पालिका की ओर से किए गए सर्वे के तहत की गई है उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही पानी के मीटर लगाने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा | वहीं आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने के साथ ही उच्च न्यायालय(high Court) की शरण लेंगे |