कैम्प कार्यालय में आज कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई कर मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया। आपको बता दें जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें सडक, बिजली, पानी, भूमि विवाद..
कैम्प कार्यालय में आज कुमाऊँ कमिश्नर(Kumaon Commissioner )दीपक रावत ने जनसुनवाई(Public Hearing)कर मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया। आपको बता दें जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें सडक, बिजली, पानी, भूमि विवाद(land dispute)के साथ ही विभागों के अधिकारियों से सम्बन्धित थी । जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों(departmental officers)के साथ ही फरियादियों(complainants)को तलब कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए कमिश्नर दीपक रावत(Deepak Rawat)ने बताया कि साल 2000 की एक पुरानी शिकायत जनसुनवाई में आई थी। बता दें उधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar)जिले के काशीपुर(Kashipur)के मानपुर फिरोजपुर(Manpur Firozpur) गाँव , जो की कार्बेट नेशनल पार्क(Corbett National Park) के अन्दर है यहाँ 54 लोग रहते हैं | इनका विस्थापन मानपुर फिरोजपुर में साल 2000 हुआ था, ग्राम सभा में बन्दोबस्ती का काम चल रहा था लेकिन बन्दोबस्ती(Endowment)मे गलतियाँ हो रही थी। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों का नाम खतौनी(khatauni)में दर्ज नही हो पा रहा था। इसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने मानपुर फिरोजपुर गाँव का दौरा कर इस समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा था । गाँव वालों ने बताया की बन्दोबस्ती का काम पूरा हो चुका है और उनका नाम खतौनी में 18 जनवरी 2024 को दर्ज हो चुका है और उन्हें पक्की खतौनी(pakka khatauni)भी मिल गई है , साथ ही गाँव वालों ने कमिश्नर दीपक रावत का आभार जताया |