उत्तराखंड की जनता झूठे वादों में नहीं आने वाली : मदन कौशिक

आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हल्द्वानी पहुंचे। और प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा

उत्तराखंड की जनता झूठे वादों में नहीं आने वाली : मदन कौशिक
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हल्द्वानी पहुंचे। और प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल उत्तराखंड में चुनावी माहौल बनाने में जुटा हुआ है. और अनेक तरह वादे कर रहा है. जबकि दिल्ली में वादों को पूरा नहीं किया गया है, वहां बेरोजगारी अपने शीर्ष स्तर पर है, स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता इन वादों पर नहीं आने वाली है. और आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर फिर सत्ता में लाएगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की इस बार 60 पार का नारा रहेगा, और पार्टी 60 से ऊपर सीटें लेकर आएगी। उनका कहा विपक्ष अपने नेता को लेकर उलझा हुआ है, उसे जनता से कोई मतलब नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की नीतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties