ट्रेन की चेन खीच कर खेतों मे भाग गए लोग

हल्द्वानी में एक घटना हुई जहां हावड़ा से काठगोदाम को जा रही ट्रेन संख्या 03019 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चेन खींच कर रूकवा दिया।

ट्रेन की चेन खीच कर खेतों मे भाग गए लोग
JJN News Adverties

अक्सर लोग ऐसा काम कर जाते है जिससे अन्य लोगो को तो परेशानी होती ही है साथ ही सरकारी कामकाज में भी व्यवधान पड़ता है और कुछ लोगो की उलटी हरकत की वजह से सैकड़ो लोगो पर प्रभाव पड़ता है एक ऐसी ही घटना आज हल्द्वानी में हुई जहां हावड़ा से काठगोदाम को जा रही ट्रेन संख्या 03019 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चेन खींच कर रूकवा दिया। और जब ट्रेन रूक गई तो एक डिब्बे से उतर कर कुछ लोग खेतों की तरफ भाग गये। वो लोग तो उतर कर भाग गए लेकिन उनकी इस शरारत की वजह से ट्रेन लेट हो गई। ट्रेन रुकने के कुछ देर बाद असिस्टेंट लोको पायलट ने डिब्बे में जाकर दोबारा से तकनीकी व्यवस्था सुधारी जिसके बाद ट्रेन हल्द्वानी के लिए रवाना हो सकी। यह घटना मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। ट्रेन की चेन खींचने की वजह से ट्रेन मोटाहल्दू के पास तकरीबन 12 मिनट तक रुकी रही। इंजन के ड्राइवर ने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर इस सारे घटनाक्रम की सूचना दी। लेकिन ट्रेन से कूदकर फरार हुए अज्ञात व्यक्ति कौन थे आवर वो लोग क्यों ट्रेन से कूदकर फरार हुए यह भी जांच का विषय है। इस ​घटना के बाद से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार भी गरम है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties