हल्द्वानी में एक घटना हुई जहां हावड़ा से काठगोदाम को जा रही ट्रेन संख्या 03019 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चेन खींच कर रूकवा दिया।
अक्सर लोग ऐसा काम कर जाते है जिससे अन्य लोगो को तो परेशानी होती ही है साथ ही सरकारी कामकाज में भी व्यवधान पड़ता है और कुछ लोगो की उलटी हरकत की वजह से सैकड़ो लोगो पर प्रभाव पड़ता है एक ऐसी ही घटना आज हल्द्वानी में हुई जहां हावड़ा से काठगोदाम को जा रही ट्रेन संख्या 03019 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चेन खींच कर रूकवा दिया। और जब ट्रेन रूक गई तो एक डिब्बे से उतर कर कुछ लोग खेतों की तरफ भाग गये। वो लोग तो उतर कर भाग गए लेकिन उनकी इस शरारत की वजह से ट्रेन लेट हो गई। ट्रेन रुकने के कुछ देर बाद असिस्टेंट लोको पायलट ने डिब्बे में जाकर दोबारा से तकनीकी व्यवस्था सुधारी जिसके बाद ट्रेन हल्द्वानी के लिए रवाना हो सकी। यह घटना मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। ट्रेन की चेन खींचने की वजह से ट्रेन मोटाहल्दू के पास तकरीबन 12 मिनट तक रुकी रही। इंजन के ड्राइवर ने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर इस सारे घटनाक्रम की सूचना दी। लेकिन ट्रेन से कूदकर फरार हुए अज्ञात व्यक्ति कौन थे आवर वो लोग क्यों ट्रेन से कूदकर फरार हुए यह भी जांच का विषय है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार भी गरम है।