सरोवर नगरी नैनीताल में 31st के बाद आज 1st जनवरी को अधिकांश लोगों ने मंदिर, गुरुद्वारे, मस्जिद, और चर्च में जाकर परमात्मा का स्मरण किया।
Nainital News:- सरोवर नगरी नैनीताल(Nainital) में 31st के बाद आज 1st जनवरी को अधिकांश लोगों ने मंदिर, गुरुद्वारे, मस्जिद, और चर्च में जाकर परमात्मा का स्मरण किया। जिस दौरान कई का कहना है सन 2024 के अंतिम समय तक कोई गलती हो गई तो परमात्मा माफ करना । तो वही आने वाला 2025 देश ,प्रदेश के लोगों के लिए खुश हाल रहे। बता दे आज सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम(Weather) ऐसा हो रहा है जैसे गर्मियों के समय का होता है। जबकि तराई, मैदानी क्षेत्रों में जमकर कोहरा और ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में आज सुबह से ही पर्यटकों(Tourists) और स्थानीय लोगों ने माँ नैना देवी मंदिर(Naina Devi Temple) में जाकर पूजा अर्चना की । तो वही अभी भी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार है।