नैनीताल-भवाली नगर में पिकअप गिरा खाई में,और फिर ???

नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर के टमट्यूड़ा क्षेत्र में एक पिकअप शनिवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

नैनीताल-भवाली नगर में पिकअप गिरा खाई में,और फिर ???
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर के टमट्यूड़ा क्षेत्र में एक पिकअप शनिवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। जिस दुर्घटना में पिकअप सवार एक नेपाली मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 3 मजदूर घायल हो गए।
पूरे मामले में पुलिस और संबंधितों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हीरालाल, बिरखा और सोनू नेपाल पिकअप में बैठकर रेत उतारने भवाली से टमट्यूड़ा जा रहे थे। की तभी रास्ते में अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी।
जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान 50 वर्षीय हीरा लाल की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों की हालत स्थिर बतायी गयी है।
 बहरहाल इस संबंध में रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार(Ramgarh outpost in-charge Dilip Kumar) के अनुसार पिकअप हिम्मत सिंह सैनी की थी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और  पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties