प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर से करेंगे खिताब

देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सम्बोधित करेगें

प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर से करेंगे खिताब
JJN News Adverties

रूद्रपुर. देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सम्बोधित करेगें. 12 फरवरी को 12 बजें ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर के मैदान में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे रुद्रपुर के मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

पत्रकार वार्ता में भाजपा नेताओं ने कहा कि मोदी की रैली में 75 हजार की भीड़ जुटने का अनुमान है। यह रैली जिले की नौ विधान सभा क्षेत्रों के लिए होगी। जिसमें सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया मोदी देश के लोकप्रिय नेता हैं। जिसके चलते  पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर सारी तैयारी की जा रही हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties