पुलिस प्रशासन ने जनपद के 13 चेकिंग बैरियरों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने चुनाव के मद्देनज़र जनपद के 13 चैकिग बैरियरों में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.

पुलिस प्रशासन ने जनपद के 13 चेकिंग बैरियरों में लगाए सीसीटीवी कैमरे
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने चुनाव के मद्देनज़र जनपद के 13 चैकिग बैरियरों में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.


 
आगामी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के 13 संवेदनशील चैकिंग बैरियर 1- हल्दूवा बैरियर रामनगर, 2-  मोहान रामनगर, 3- बल्ली बैरियर कालाडुंगी, 4-  गड्प्पू बैरियर  कालाढुंगी, 5-  टाण्डा बैरियर हल्द्वानी, 6-  गॉधीनगर बिन्दुखत्ता लालकुआ, 7-  सुभाषनगर लालकुआ, 8-  एम0बी0आर0 बैरियर चोरगलिया, 9-  धानाचूली मुक्तेश्वर, 10-  पहाड़पानी मुक्तेश्वर, 11-  खैरना भवाली, 12-  क्वारब चौकी भवाली, 13-  रींची बैरियर बेतालघाट बैरियरों पर सीसीटी0वी0 कैमरे लगाये गये है। जिनके माध्यम से निम्न कार्यवाही की जायेगी।

1-  सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में जनपद पुलिस द्वारा  बैरियरों पर चैकिंग की जायेगी। 
2-  शरारती तत्वों व चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की नजर बनी रहेगी। 
3-  चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने में सी0सी0टी0वी0 कैमरों की अहम             भूमिका रहेगी।
4-  थाना क्षेत्रों में बनाये गये विभिन्न बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली               सामग्री परिवहन करने वालों पर भी सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties