हल्द्वानी में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू अगवाई में गुरुवार को मुख्यमंत्री के दौरे का जोरदार विरोध किया।

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
JJN News Adverties

हल्द्वानी. यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू अगवाई में गुरुवार को मुख्यमंत्री के दौरे का जोरदार विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच सीएम का पुतला छीने को लेकर जोरदार संघर्ष हुआ। इस दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री वापस जाओ, जनता का पैसा बर्बाद करना बंद करो, युवाओं को रोजगार दो, आईएसबीटी का निर्माण करो की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.


इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा जनता मंहगाई बेरोजगारी से परेशान हैं. मुख्यमंत्री हवाई घोषणों और हवाई दौरों में व्यस्त हैं. जनता के हितों से भाजपा का कोई सरोकार नही है. आईएसबीटी, रिंग रोड का निर्माण ठंडे बस्ते में डाल दिया। सड़कों की हालात हद से ज्यादा खराब है.

साहू ऐलान किया है सीएम के हर चुनावी दौरे का यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध किया जायेगा। युवा नेता नाजिम आंसरी व शानू अल्वी ने कहा नई शिक्षा नीति युवाओं के खिलवाड़ करने वाली है। गिरफ्तारी देने वालो में नाजिम आंसरी, राजेन्द्र बिष्ट, शानू अल्वी, पंकज कश्यप, ताहिर आंसरी, किरन माहेश्वरी, सचिन राठौर, शहजाद अली, शहनवाज मालिक, आनिस सिद्दीकी, कैलाश कोहली आदि थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties