रामनगर में देवस्थान टेंपो में सवार होकर जा रही एक युवती के साथ टेंपो में सवाल एक अन्य युवक द्वारा अश्लील हरकत कर छेड़खानी करने के मामले में पुलिस में युवती की तहरीर पर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
RAMNAGAR NEWS-: रामनगर (RAMNAGAR) में मंगलवार की देवस्थान टेंपो (Devasthan Tempo) में सवार होकर जा रही एक युवती के साथ टेंपो में सवाल एक अन्य युवक द्वारा अश्लील हरकत कर छेड़खानी करने के मामले में पुलिस में युवती की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम कानिया (Village Kania) निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तैयारी में बताया कि वह अपने गांव से ग्राम साबल्दे टेंपो में सवार होकर जा रही थी युवती का आरोप है कि टेंपो में सवार आसिफ (Asif) पुत्र मुमतियाज निवासी मौहल्ला इस्लामनगर नूरपुर थाना चाँदपुर जिला बिजनौर (Bijnor) निवासी ग्राम सावल्दे रामनगर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की कोतवाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज (case filed) कर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।