रामनगर में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार 

एक सप्ताह पूर्व रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पटरानी इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी

 रामनगर में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार 
JJN News Adverties

एक सप्ताह पूर्व रामनगर (Ramnagar) के अंतर्गत ग्राम पटरानी इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी इस मामले में कोतवाली पुलिस (Police) ने मृतक महिला की दादी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है |

बताया जाता है कि मृतक महिला के पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी | 11 नवंबर को सुनीता देवी पत्नी करन सिंह निवासी हरकिशन थाना रेहड़ जिला बिजनौर दी गई तहरीर बताया कि उसकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है | इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था बताया जाता है कि अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी कैलाशो रानी चावला सूरज मेडिकल के पास छतरी चौराहा काशीपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी 4 महीने से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी । जिसको 6 नवंबर को वह वापस ले आया था और 9 नवंबर की रात्रि अपनी ताई के घर पटरानी ले गया जहाँ मैने उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी । फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश करने की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties