नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शी के निर्देशों के बाद नैनीताल जिले में पुलिस की तलाशी अभियान जारी है.
हल्द्वानी. नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शी के निर्देशों के बाद नैनीताल जिले में पुलिस की तलाशी अभियान जारी है. जिसके चलते शुक्रवार को हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने नशे का काम करने वाले उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी शमशाद को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 550 नशे की इंजेक्शन बरामद किए हैं. इन नशीली इंजेक्शनों का इस्तेमाल ड्रग्स के रूप में होता है. जिसकी चपेट में अनेक युवा आ रहे हैं. इस मामले में सीओ हल्द्वानी शांतनु पराशर का कहना है कि, नशे के खिलाफ पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि कि पुलिस नशे के इंजेक्शन के बडे आरोपी तक पहुंचने के लिए पकड़े गए अभियुक्त से लगातार पूछताछ कर रही है।