रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पर्वतीय क्षेत्र से अवैध रूप से गांजा ला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है |
रामनगर (Ramnagar) कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पर्वतीय क्षेत्र से अवैध रूप से गांजा ला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है |
आरोपियों के कब्जे से बरामद अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस (Senior Sub Inspector Mohammad Yunus) ने बताया कि रविवार की शाम गर्जिया के नजदीक मैन रोड पर पुलिस (Police) ने मुखबीर की सूचना पर पर्वतीय क्षेत्र से आ रही एक बस की तलाशी लेने के दौरान बस में सवार दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके पास मौजूद तीन कटटो की तलाशी ली गई तो उसमे से 26 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ | साथ ही उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम परवेज अली और जीशान बताया दोनों ही आरोपी पतरामपुर ,जसपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं |आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।