फायरिंग को लेकर पुलिस का खुलासा, अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रुपयों के लेनदेन के मामले को लेकर हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर मंडी चौकी क्षेत्र में फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित के बीच लेनदेन का मामला था.

फायरिंग को लेकर पुलिस का खुलासा, अभियुक्त को किया गिरफ्तार
JJN News Adverties

हल्द्वानी. रुपयों के लेनदेन के मामले को लेकर हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर मंडी चौकी क्षेत्र में फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित के बीच लेनदेन का मामला था. जिसको लेकर अभियुक्त ने हरिपुर तुला नाम निवासी कौस्तुभानंद शर्मा को जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी. जिससे वह घायल हो गए थे. जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की और दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफल रही। बताया जा रहा है कि एक अभियुक्त फरार चल रहा है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है.

बता दें कि घटना 3 सितंबर की रात्रि की है जिसमें अभियुक्तों के हरिपुर तुलाराम में फायरिंग की वारदात सामने आई थी. जिसमें लेनदेन को लेकर अभियुक्तों ने पीड़ित को गोली मार दी थी. पकड़े गए दो आरोपी में से एक उधम सिंह नगर के रुद्रपुर और दूसरा हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अमरजीत उर्फ मीनू पंजाब केरला रोडवेज ट्रांसपोर्ट में मैनेजर के रूप में है, जिनका कस्तूरभा नंद शर्मा के बेटे ललित मोहन के साथ देनदारी थी. जिस कारण पैसे वापस करने हेतु अभियुक्त पर दबाव बनाया जा रहा था और अभियुक्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties