काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के करीब 30 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था.
गौलापार के करीब 25 से 30 किसानों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.बता दें कि शुक्रवार को गौलापार के किसानों ने अपनी मांगो को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था जिसकी वजह से गौलापार बाईपास पर घंटों जाम लगा रहा.काठगोदाम थाना एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि गौलापार के लोगों ने अपनी मंग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था जिस वजह से गौलापार बाईपास पर घंटों जाम लगा रहा.पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वहां मौजूद थे.पुलिस और प्रशासन के समझाने के कई घंटों बाद लोगों ने सड़क को खोला.इसके बाद पुलिस ने करीब 25 से 30 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.