ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हल्द्वानी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी.दो महिलाओं के साथ ठगी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.

ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
JJN News Adverties

ठगी के मामले में हल्द्वानी पुलिस के हाथ बडी कामयाबी मिली  है पुलिस ने दोनों ठगों को मंडी बाईपास से गिरफ्तार किया है दोनों ठग फिर से हल्द्वानी में ठगी करने आ रहे थे । 
बता दें कि 25 सितंबर को दो ठगों ने सुयालबाडी जा रहीं  दो महिलाओं को हल्द्वानी रोडवेज़ स्टेशन से अपने को सरकारी विभाग से बताकर गाडी में बैठा कर पहाड़ जाने की बात कही और रास्ते में पुलिस की चैकिंग का हवाला देकर उन्हें अपने कीमती मंगल सूत्र लिफाफे में रखने को कहा और मौका पाकर उनके लिफाफे बदल दिये इस बात की भनक महिलाओं को तब लगी जब वे अपने घर पहुंच जाते है और लिफाफा चैक करने पर उन्हें लिफाफे में कंकड पत्थर प्राप्त हुए और उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ जिस पर उन्होंने इसकी सुचना कोतवाली हल्द्वानी में आकर दर्ज कराई ।
जहां पुलिस ने तत्काल टीमें गठित कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये और संदिग्धों की तलाश की । 
पूरे मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गये मोहम्मद इसान मोहम्मद नासिर के अतिरिक्त सावेज और इकरार भी शामिल है जो एक अंतर्राज्यीय गिरोह है जिन्होंने हल्द्वानी ,रुद्रपुर और हरिद्वार में इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया है । पुलिस ने इनसे दोनों मंगलसूत्र ,लिफाफे और घटना में प्रयुक्त एक गाडी भी बरामद की है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties