मतगणना के लिए पुलिस ने सुरक्षा का प्लान तैयार जीते हुए प्रत्याशी को जुलूस निकालने के लिए पुलिस से लेनी होगी अनुमति
उत्तराखंड मे 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए पुलिस ने सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। जहां सभी प्रत्याशी हार-जीत के अनुमान जुटाने मे लगे हुए है। तो वहीं पुलिस और प्रशासन मतगणना के बाद लाॅ एंड आर्डर को ठीक करने पर ध्यान दे रहे हैं। डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने से पहले जीते हुए विधायक को पुलिस से हर हाल में अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा की 10 मार्च को नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों की मतगणना एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में होनी है। मतगणना के दौरान एमबीपीजी कॉलेज परिसर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी शहरों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी और हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि रिजल्ट जो भी आए उसे स्वीकार किया जाए और आरोप-प्रत्यारोप लगाकर माहौल खराब की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।