डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उत्तराखंड पुलिस के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र की विधिवत शुरुआत डी आई जी नीलेश आंनद भरणे की गई है।
हल्द्वानी. डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उत्तराखंड पुलिस के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र की विधिवत शुरुआत डी आई जी नीलेश आंनद भरणे की गई है। डी आई जी के अनुसार अब मरीजों को अपनी शिकायत को लेकर इधर उधर नहीं भटकना पडेगा। उनकी परेशानियों का निवारण पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से की जाएगी। डी आई जी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि जैसे ही कोरोना के शिथिल पड़ जाने से ओपीडी के संचालित होने के बाद भारी संख्या में मरीजों का आना शुरू हुआ. तो कई प्रकार की समस्याएं पुलिस के सामने आ रही है. जिसमें पुलिस सहायता केंद्र में तैनात पुलिस जवानों को वायरलैस सैट दिये गये है. उनका कहना है कि अस्पताल में अराजकता होने पर पुलिस सहायता केंद्र को आवश्यकता पडने पर पुलिस फोर्स मंगाई जाएगी। साथ ही पुलिस कुमाऊ से आने वाले विकलांग मरीजों और सामान्य मरीजों को परेशानी होने पर उनकी सहायता भी करेगी।