हल्द्वानी में पुलिस जवान ने की ख़ुदकुशी, मौके पर हुई मौत

भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के एक जवान ने गुरुवार सुबह मंडी पुलिस चौकी की बैरक में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली

हल्द्वानी में पुलिस जवान ने की ख़ुदकुशी, मौके पर हुई मौत
JJN News Adverties

हल्द्वानी. भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के एक जवान ने गुरुवार सुबह मंडी पुलिस चौकी की बैरक में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मृतक जवान सोमेश्वर का रहने वाला है। मृतक सिपाही का नाम दिलीप बोरा है, उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और अब उसके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को 52 वर्षीय दिलीप सिंह बोरा का स्थानांतरण बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था। लेकिन वह नौ दिन तक गायब हो गया था। इसके बाद अधिकारियों ने उसका स्थानांतरण भोटिया पड़ाव चौकी में कर दिया। यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप फिर 12 दिन के अवकाश पर चला गया था।

बताया जा रहा है कि दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बनी पुलिस की बैरक के एक कमरे में रहा करता था। आज सुबह उसने कमरे की छत पर लगे कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। लेकिन जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते दिलीप ने प्राण त्याग दिए थे।
फिलहाल पुलिस शव को सुरक्षित रखकर परिजनों का इतजार कर रही है। 1989 में पुलिस में भर्ती हुए बोरा ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties