हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम विवेक राय ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य चीजों को बारीकी से देखा!
UTTARAKHAND NEWS-: पूरे राज्य में आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) की ओर से विभिन्न विभागों में भर्ती को लेकर परीक्षा आयोजित की जा रही है कल पुलिस ने कुछ नकल माफियाओ को भी गिरफ्तार किया है ऐसे में आज होने जा रही परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, आपको बता दे हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज (Guru Teg Bahadur Inter College) के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम विवेक राय (ADM Vivek Rai) ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाकि चीजों को भी बारीकी से देखा|
इस सम्बन्ध में एडीएम विवेक राय ने बताया की पूरे जिले के अंदर 23 हजार बच्चे परीक्षा दे रहे हैं हल्द्वानी में 46परीक्षा केंद्र, कालाढूंगी में 3 और रामनगर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां सभी छात्र और छात्राएं परीक्षा देने पहुंच रहे हैं पुलिस द्वारा उनकी सख्ती से चेकिंग की जा रही है, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है जिसमे जैमर लगाने से लेकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।