Christmas : क्रिसमस को लेकर पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम खुद फील्ड पर तैनात दिखे SSP नैनीताल 

नैनीताल जिले में क्रिसमस के सकुशल और शांतिपूर्वक आयोजन के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है

Christmas : क्रिसमस को लेकर पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम खुद फील्ड पर तैनात दिखे SSP नैनीताल 
JJN News Adverties

Christmas: नैनीताल(Nainital) जिले में क्रिसमस(Christmas) के सकुशल और शांतिपूर्वक आयोजन के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) की ओर से जिले के सभी पर्यटन स्थलों, मुख्य चौराहा, पार्किंग स्थलों, जिले के बोर्डरों और सार्वजनिक स्थानों में सुदृढ़ सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था (transportation system) के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

वहीं प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी नैनीताल जिले के नैनीताल, रूसी, मंगोली, भवाली(Bhawali), भीमताल(Bhimtal), कैंची धाम (Kainchi Dham) जैसे अनेक पर्यटन स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल(Police Force) को ब्रीफ कर  निर्देश दिए, जिसमे ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें। इसके साथ ही ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस बल, अपने उच्च अधिकारियों से परस्पर संपर्क में रहें।साथ ही मुख्य चौराहों और यातायात ड्यूटी पर लगे पुलिस बल पर्यटन और वाहनों की अधिकता के मद्देनजर ही ट्रैफिक छोड़ें। साथ ही प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करें। इसके अलावा समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए संदिग्धों, हुडदंग मचाने वाले और  अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखें। साथ ही पर्याप्त चेकिंग करते रहें और आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही(legal proceedings) भी करें। साथ ही सभी संचार उपकरण सही हालत में रखें। नगर नियंत्रण कक्ष(city ​​control room) से समन्वय स्थापित करें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties