नैनीताल जिले में चप्पे चप्पे पर जारी है पुलिस का पहरा

नैनीताल जिले में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने महिलाओं की सुरक्षा निश्चित करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं |

नैनीताल जिले में चप्पे चप्पे पर जारी है पुलिस का पहरा
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल(Nainital) जिले में लगातार बढ़ते महिला अपराधों(women crimes) को देखते हुए SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने महिलाओं की सुरक्षा निश्चित करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं | आपको बता दें इसी क्रम में हल्द्वानी शहर में असामाजिक तत्वों(antisocial elements) और अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने रात में चैकिंग और गश्त को बढ़ा दिया है। ये कदम शहरवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बता दें पुलिस की बढ़ी हुई गश्त और चैकिंग के तहत, रात के समय संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यदि किसी महिला को रात में सवारी नहीं मिल पा रही है, तो वो तुरंत 112 या 1090 पर कॉल कर पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती है। पुलिस टीम महिलाओं को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुँचाने का आश्वासन दे रही है। इस पहल का उद्देश्य न केवल अपराध पर नियंत्रण पाना है बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कराना भी है। बता दें रात को चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties