Latest Uttarakhand News : चेकिंग के दौरान पुलिस को 33 किलो गाँजा हुआ बरामद

उत्तराखंड जिले में लगातरा नशे से खुलाफ अभियान चलाए जा रहे है ताकि राज्य के लोग नशे से मुक्ति पा सके

Latest Uttarakhand News : चेकिंग के दौरान पुलिस को 33 किलो गाँजा हुआ बरामद
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : चेकिंग के दौरान पुलिस को 33 किलो गाँजा हुआ बरामद : उत्तराखंड जिले में लगातरा नशे से खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है ताकि राज्य के लोग नशे से मुक्ति पा सके। बता दे नैनीताल के वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट (ssp pankaj bhatt) द्वारा  नैनीताल को नशा मुक्त  बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों और् चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की  मादक पदार्थों की बिक्री करने  वाले तस्करों के खिलाफ अपने थाना क्षेत्र मे लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए साथ ही अवैध तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए । 
इसी क्रम मे हल्द्वानी के sp सिटी  हरबंस सिंह , रामनगर के क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी के निर्देशन मे रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व मे थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई । वही बता दे क्षेत्र मे शांति  व्यवस्था , कानून व्यवस्था साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए गठित टीम  द्वारा चेकिंग अभियान  चलाया गया । वही बता दे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 33 किलो गाँजा बरामद किया । 

बता दे जब गठित टीम गर्जिया क्षेत्र मे नरभक्षी बाघ से लोगों को जागरूक कर वापिस आई तो टीम को पनोट नाले के पास के जंगल किनारे एक व्यक्ति को सफेद कट्टे के ऊपर बैठा हुआ देखा । टीम को देखकर  युवक घबरा गया । जिसके बाद टीम ने युवक से कट्टे के बारे पूछा । जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और् पुलिस ने उस कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर गांजा बरामद हुआ। वही जब आरोपी से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम जगत सिंह बताया साथ ही  उसने बताया की वो अक्सर  वहाँ जाकर गाँजा बेचता था ।  वही बता दे अभियुक्त  से कुल 33  किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties