चोरी की गई i-20 कार पुलिस ने की बरामद, दो लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी में आज बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो ने i -20 कार चोरी कर ली।

 चोरी की गई i-20 कार पुलिस ने की बरामद, दो लोग गिरफ्तार
JJN News Adverties

हल्द्वानी में आज बृज विहार कालोनी स्थित किराये के मकान से अज्ञात चोरो ने i -20 कार चोरी कर ली । घटना की सूचना मिलते  ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और  प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस और एसओजी टीमो का गठन किया गया था ।  पुलिस टीमो द्वारा वाहन चोरी का खुलासा करने के लिए घटना स्थल के आस पास और  शहर हल्द्वानी के क्षेत्रो में छानबीन करते  हुए सीसीटीवी कैमरो का निरक्षण किया गया था। जिसको  देखते हुए पुलिस टीम ने 2 कार चोरो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की गयी i-20 कार भी बरामद कर ली गयी है । वही आरोपी पति पत्नी बताये गए है। पुलिस से मिली  जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण दोनो ने चोरी की योजना बनायी और उसे अंजाम दिया। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties