नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र से सड़क हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है | आपको बता दें काठगोदाम क्षेत्र स्थित गुलाब घाटी में पर्यटकों की बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी
नैनीताल जिले(Nainital district) के काठगोदाम(Kathgodam) क्षेत्र से सड़क हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है | आपको बता दें काठगोदाम क्षेत्र स्थित गुलाब घाटी(Gulab Ghati) में पर्यटकों की बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। जिससे बाइक में सवार दोनों युवकों को हल्की चोटें आई हैं |
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 7.30 बजे रामपुर(Rampur) के रहने वाले एहतेशाम और कासिम अली मुक्तेश्वर(Mukteshwar) जा रहे थे उसी दौरान गुलाब घाटी हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत की बात ये रही कि खाई ज्यादा गहरी नहीं थी जिस वजह से दोनों की जान बच गई | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा(Kathgodam police station incharge Vimal Mishra) और उनकी टीम ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है |