पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए काठगोदाम के रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने गौलापुल का भी निरीक्षण किया
हल्द्वानी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए काठगोदाम के रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने गौलापुल का भी निरीक्षण किया। वहीं कोतवाली के बहुद्देशीय सभागार में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक की है. आपदा को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौसम विभाग के अलर्ट से पहले राज्य के संभावित जगहों पर लगभग 65 हजार लोगों को आपदा में फंसने से पहले बचाने का काम किया।
जिसमें 48 हजार गढ़वाल में और 17 हजार कुमाऊं में लोगों को पुलिस द्वारा आपदा में फंसने से बचाया गया. उनका कहना है कि राज्य में 76 लोगों की आपदा में मौत हो चुकी है. जिसमें 69 कुमाऊं में और 17 गढ़वाल में और 14 लोग लापता पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आपदा के दौरान 9700 लोगों को रेस्क्यू किया है. जिसमें 500 गढ़वाल में और 9500 लोग कुमाऊं में पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किए गए हैं.
ट्रैकिंग एरिया में फंसे लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान ट्रैकिंग क्षेत्रों में 9 लोग लापता पाये गये हैं. जिसमें 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. और तीन लोगों की बहने आशंका है. उनका कहना है कि दूरस्थ क्षेत्रों में पुलिस का रेस्क्यू अभियान अभी भी चल रहा है. जिसमें गुंजी, दारमा घाटी, उत्तरकाशी, पिंडारी क्षेत्र हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आई आपदा कोरोना काल के बाद सबसे बढ़ी आपदा है. तो वहीं पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पुलिस के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपदा के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें 26 जनवरी पर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।