नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
नैनीताल(nainital) के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर नैनीताल जिले में अवैध मादक पदार्थों(illegal drugs) की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। बता दे हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में और डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान नजीबाबाद निवासी(Najibabad resident) स्वर्ण सिंह(swarn singh) को गोला नदी के किनारे बिंदुखत्ता(Bindukhatta) से 220 पाउच अवैध कच्ची शराब(illegal raw liquor)को मोटरसाइकिल में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ ही लालकुआं क्षेत्र में मनोज को कुल 49 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। और अब दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं(lalkua) में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है..