प्रदेश में लगातर बढ़ रहा प्रदूषण...जिसको लेकर वन विभाग का देखिये ये खास आयोजन!

कालाढूंगी के चूनाखान ईको टूरिज्म सेंटर में  प्रदेश में बड़ रहे प्रदूषण को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।   

प्रदेश में लगातर बढ़ रहा प्रदूषण...जिसको लेकर वन विभाग का देखिये ये खास  आयोजन!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; कालाढूंगी के चूनाखान ईको टूरिज्म सेंटर में  प्रदेश में बड़ रहे प्रदूषण को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।    मुख्य  वन संरक्षक कुमाऊ डॉक्टर धीरज पांडे(Chief Conservator of Forest Kumaon Dr. Dheeraj Pandey) और वन संरक्षक पश्चिमी ब्रत डॉ विनय भार्गव(Forest Conservator Western Brat Dr. Vinay Bhargava) ने कार्यशाला में जानकारी साझा की। जिसके चलते दो दिवसीय कार्यशाला कार्यशाला की विस्तृत रिपोर्ट पी सी सी एफ हॉफ को भेजी जाएगी। यही नहीं कार्यशाला में रिटायर्ड आई. एफ. एस. जे वी शर्मा ने कार्बन क्रेडिट परियोजनाओं और बन विभाग की सक्रियता को बढ़ाने पर जोर दिया।तो वही  वन पंचायत से जुड़े लोगों ने भी आन लाइन माध्यम से कार्यशाला में हिस्सा लिया। बहरहाल  कार्यशाला में वन  विभाग बैलपड़ाव के रेंज अधिकारी विजेंद्र अधिकारी के साथ साथ बन विभाग के सभी अधिकारी कार्यशाला में मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties