हल्द्वानी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से आज विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल का पुरजोर तरीके से समर्थन किया और..
हल्द्वानी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद(International Hindu Council)के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया(Dr Praveen Togadia)ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से आज विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल का पुरजोर तरीके से समर्थन किया और मुख्यमंत्री(Chief Minister)पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami)की प्रशंसा भी की । बात दें पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा की एक देश के अंदर दो कानून नहीं होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की मजहब और शरीयत(religion and shariat)के हिसाब से देश के अंदर अलग कानून होना दूसरा पाकिस्तान बनाने जैसा है। यूसीसी लाकर(By bringing UCC)प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ये सुनिश्चित किया है की दूसरा पाकिस्तान(second pakistan) ना खड़ा हो |