10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए नैनीताल जिला प्रशासन की तैयारी शुरू
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हो चुका है।10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलेभर की 6 विधानसभा चुनावों की मतगणना संपन्न कराने के लिए 350 कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि मतगणना संपन्न कराने के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले की 6 विधान सभा सीटों में मतगणना संपन्न कराने के लिए 84 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी। हर टेबल पर 3 मतगणना कर्मियों की तैनाती की जाएगी । इस तरह 252 कर्मी मतगणना कार्य में तैनात करेंगे। 58 कर्मियों को रिजर्व में रखा जाएगा। हर विधान सभा की मतगणना के लिए दो कक्षों में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। जिसमें प्रत्येक टेबल में एक-एक गणना प्रभारी, गणना सहायक व माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। दो दिन के भीतर सारे मतगणना कार्मिकों को ड्यूटी आवंटित कर दी जाएगी। जिसके बाद 22 फरवरी से मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।