एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। जिसके बाद निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।
NANITAL NEWS ; नैनीताल नगर के पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने वाले अस्थायी व्यवसायियों के लिये वेंडिंग जोन के रूप में नगर पालिका नैनीताल के द्वारा मल्लीताल स्थित पुराने लकड़ी टॉल क्षेत्र में एक दोमंजिला भवन निर्माण कर इसमें 60-60 दुकानों के दोमंजिला भवन में कुल 120 नई दुकानों का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है । जिसमे नैनीताल नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार ये परियोजना स्थानीय व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है। जिस संबंध में ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि इस परियोजना के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। जिसके बाद निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।