गर्मी के सीजन में देश विदेश से सैलानी पहाड़ों की ठंडी वादियों में घूमने के लिए आते हैं. लिहाजा हमेशा पार्किंग और यातायात की व्यवस्था पर्यटकों को परेशानी में डालती है |
नैनीताल (Nainital) जिले में पर्यटन सीजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है ,गर्मी के सीजन में देश विदेश से सैलानी पहाड़ों की ठंडी वादियों में घूमने के लिए आते हैं. लिहाजा हमेशा पार्किंग और यातायात की व्यवस्था पर्यटकों को परेशानी में डालती है, इसलिए जिलाधिकारी ने यातायात से लेकर पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं|
जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) का कहना है कि प्रशासन की ओर से कई पार्किंग चिन्हित की गई है साथ ही कई पार्किंग के निर्माण चल रहे हैं। जिन्हें जल्द सुचारु किया जाएगा साथ ही ही पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था मिले यही हमारा प्रयास है और यातायात व्यवस्था (Transportation system) के लिए पुलिस (Police) विभाग भी पर्यटन सीजन में विशेष व्यवस्था कर रहा है।