हल्द्वानी उपकारागार में हुई कैदी की मौत, जानिए

हल्द्वानी के उपकारागार में कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

हल्द्वानी उपकारागार में हुई कैदी की मौत, जानिए
JJN News Adverties

हल्द्वानी से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहा हल्द्वानी के उपकारागार में कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 सितारगंज के रहने वाला चौवन साल के तुफैल अहमद पुत्र अब्दुल करीम पॉस्को एक्ट के तेहद बंद था।

उसे 8 जुलाई को उप कारागार हल्द्वानी लाया गया था। बताया गया है कि आज सुबह वह नाश्ता करने के बाद कैदियों के साथ बैठा हुआ था। तभी अचानक वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties