नैनीताल डीएसबी परिसर में हुआ कार्यक्रम, प्रियंका मेहर के गीतों से मची धूम, गीतों का सिलसिला शाम तक चलता रहा
नैनीताल कुमाऊं विश्व विधालय के डीएसबी परिसर के एएन सभागार में छात्रसंघ की ओर से आयोजित गूंज कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीतों से धूम मची. वहीं छात्र-छात्राओं का डांस और नाइट स्टार प्रियंका के गीतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एनके जोशी और वशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अनिल कपूर ने किया। इस मौके पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे गूंज कार्यक्रम के तहत नृत्य और गायन के साथ ही और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
आपको बता दें कि अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया, शतरंज में प्रियांश बिष्ट, दिव्या जोशी, बास्केटबाल में नीरज कुमार और प्रिया पुजारी, फुटबाल में गौरव बिष्ट और अनुष्का साह, कैरम में सागर कुमार और तनुजा अव्वल रहे साथ ही आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान परिसर में कुछ छात्रों ने अराजकता शुरू कर दी । इस दौरान माहौल खराब हुआ तो विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। हालांकि तल्लीताल पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया।