Latest Uttarakhand News : कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर हुआ जबरदस्त विरोध

नारायण नगर क्षेत्र में बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को नारायण नगर क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

Latest Uttarakhand News : कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर हुआ जबरदस्त विरोध
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर हुआ जबरदस्त विरोध :  नारायण नगर क्षेत्र में बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को  नारायण नगर क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत क्षेत्र में करीब 3 करोड़ की लाग कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित किया गया। लेकिन लोगों के विरोध के चलते प्लांट स्थापित नहीं हो सका। पूर्व में नारायण नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित होने का मामला अनुसूचित जाति आयोग तक पहुंचा था। इसके बाद आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने पालिका और  जिला प्रशासन अधिकारियों को लोगों से वार्ता कर समाधान करने के निर्देश दिए थे।

 इस कड़ी में पालिका और जिला प्रशासन की टीम आज लोगों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण के लिए बैठक की।  वही प्रोजेक्ट हेड डॉ. ढाल ने बताया की इस कूड़ा निस्तारण प्लांट से क्षेत्र में कोई भी गंदगी और प्रदूषण नहीं फैलेगा, इसके साथ ही इसका आबादी और जल स्रोतों पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 लेकिन नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का क्षेत्र की जनता ने विरोध किया।जनता का कहना है कि बीते कुछ साल पहले  उसी जगह पर मिशन बटरफ्लाई द्वारा भी कार्य किया गया लेकिन उसका दुष्परिणाम उन सभी लोगों को झेलना पड़ा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties