रामनगर में सरकार के बुलडोजर पर भड़का जनाक्रोश, खुलकर हुआ विरोध !

रामनगर में भवानीगंज रामलीला ग्राउंड में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित जन सम्मेलन में प्रदेश अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने प्रतिभाग करते हुए बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की .

रामनगर में सरकार के बुलडोजर पर भड़का जनाक्रोश, खुलकर हुआ विरोध !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में रविवार को भवानीगंज में स्थित रामलीला ग्राउंड में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित जन सम्मेलन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में सरकार द्वारा बुलडोजर के नाम पर उजाड़े जा रहे गरीब लोगों बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. आपको बता दे कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि आज उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड के ऋषिकेश, बिंदुखत्ता, रामनगर के ग्राम पुछड़ी के अलावा कई क्षेत्रों में गरीब लोगों के आशियानों को उजाड़ने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि रामनगर के ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग और प्रशासन ने जिस प्रकार गरीब लोगों को जानने का काम किया. तो वही हाई कोर्ट से स्टे मिलने के बाद भी प्रशासन द्वारा गरीब लोगों की जमीन अपने कब्जे में करने के साथ ही कई लोगों के घर उजाड़ने की कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि आज सरकार और विभाग कोर्ट के आदेशों को भी नहीं मान रहा है और उनकी अवहेलना कर रहा है ऐसे में उन्होंने कहा कि सरकार उजाड़ने से पहले गरीब लोगोंके पुनर्वास की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें मालिकाना हक दे

JJN News Adverties
JJN News Adverties