स्पा सेंटरों में छापेमारी का दौर अब भी जारी है.SP CITY जगदीश चंद्र और CO शांतनु पराशर के नेतृत्व में हल्द्वानी के LOTS THE LUXURY SPA में छापेमारी की गई.
उत्तराखंड नैनीताल में SSP प्रियादर्शनी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद स्पा सेंटरों में छापेमारी की जा रही है..इसी को देखते हुए SP CITY डॉ. जगदीश चंद्र और CO शांतनु पराशर के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद हल्द्वानी के स्पा सेंटरों से मिल रही धांधली की सूचना पर ललित प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी एंटी HUMAN TRAFFICKING CELL नैनीताल के नेतृत्व में स्पा सेंटर LOTS THE LUXURY SPA आवास विकास अजंता चौराहे में निरीक्षण किया गया...इस दौरान स्पा सेंटर के रजिस्ट्रेशन के विषय में पूछा गया...साथ ही स्पा में मौजूद मसाज थेरेपिस्ट के पास कोई मसाज संबंधित डिप्लोमा नहीं है...इसी के साथ आपको बता दें कि स्पा संटर के कमरों के दरवाजों में कुंडी लगी है..वहां पर 7 कमरे हैं...साथ ही एक स्टाफ रूम और किचन है...ऐसे में कोई प्रमाण पत्र ना होना स्पा सेंटर के मानकों के विपरीत है...
वहां पर स्पा सेंटर की मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है..इस वजह से धारा 23 पुलिस एक्ट के तहत स्पा सेंटर का 10,000 रुपए का चालान किया गया..और साथ ही नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को सेंटर को धांधली के चलते सेंटर को सीज़ करने के लिए रिपोर्ट पेश की गई है.