हल्द्वानी से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को रेलवे देने जारहा है बड़ी सौगात

उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल के काफी लोग निवास करते है और काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए काफी राहत लेकर आएगी जिन्हें अक्सर पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है।

हल्द्वानी से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को रेलवे देने जारहा है बड़ी सौगात
JJN News Adverties

हल्द्वानी : अब हल्द्वानी से अगर आपको पश्चिम बंगाल जन है तो आपको ज्यादा परेशानी नही उठानी पड़ेगी क्योंकि भारतीय रेलवे की ओर से हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों और रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे एक सौगात देने जा रही है। अब यात्रियों को पश्चिम बंगाल जाने के लिए हल्द्वानी से स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 मार्च से काठगोदाम से पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर के बीच शुरू होगा। इस टर्न में सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे।

उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल के काफी लोग निवास करते है और काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए काफी राहत लेकर आएगी जिन्हें अक्सर पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है। साथ ही यहां कुमाऊँ के पर्यटकों को भी बंगाल घूमने जाने में ये ट्रेन मदद करेगी। अब 27 मार्च से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन काठगोदाम से शुरू हो रहा है। जबकि 30 मार्च को ट्रेन की पश्चिम बंगाल से वापसी होगी। बता दें कि इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties