मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है। जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के चार जिले में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है। जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के चार जिले में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पहाड़ों में भूस्खलन, नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड में इन दिनों मानसून अपने चरम पर है और पहाड़ों में हो रही बारिश से लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 अगस्त तक उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं तेज बारिश की बौछार तो कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है, कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ बादलों की तेज गर्जन भी सुनाई देगी।