हल्द्वानी के रकसिया नाले ने धारण किया रौद्र रूप.नाले के ऊफान पर आने घडायल गांव को जाने वाले रास्ते का आधा हिस्सा टूट गया.
इन दिनों उत्तराखंड में बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो रखा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए जान पर बन आई है.उत्तराखंड के हल्द्वानी में बारिश की वजह से रकसिया नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.रकसिया नाले के ऊफान पर आने की वजह से घडायल गांव की तरफ जाने वाले रास्ते का आधा हिस्सा टूट गया है.जिसके चलते वहां पर गाड़ियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है.जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य का घर इसी रोड से कुछ दूरी पर है जिस वजह से वो अकसर कहीं भी आने-जाने में इस रोड का इस्तेमाल करते हैं.आपको बता दें कि इससे पहले भी रकसिया नाले की वजह से घडायल गांव के लोगों को काफी नुकसान हुआ है.एसडीएम मनीश कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन की टीम रकसिया नाले का निरीक्षण कर चुकी है और जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बात-चीत कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.