Ramnagar: रामनगर में मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला बोल किया गंभीर रूप से घायल !

सोमवार की सुबह मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक श्रमिक पर बाघ ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Ramnagar: रामनगर में मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला बोल किया गंभीर रूप से घायल !
JJN News Adverties

Ramnagar: सोमवार की सुबह मोहान क्षेत्र(mohan area) में सड़क निर्माण(road work) का कार्य कर रहे एक श्रमिक पर बाघ(tiger) ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर(ramnagar) के सरकारी अस्पताल(government hospital) में भर्ती कराया गया है, आपको बता दे, बरकीडांडी सितारगंज(Barkidandi Sitarganj) निवासी उम्र 53 साल हरलाल सिंह(harlal singh) जो कि GID कंपनी(GID Company) में कार्यरत है और वर्तमान में इस कंपनी का मोहान क्षेत्र में एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है बताया जा रहा है

 

ये कर्मचारी अपने घर के पास नर्सरी के पास में नल से पानी भरने के लिए गया था, तभी अचानक बाघ ने उसे पर हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं घटना के संबंध में रामनगर वन प्रभाग की SDO पूनम कैंथोला(SDO Poonam canthola) ने बताया कि, जिस इलाके में घटना घटी है वहां कर्मचारियों की ओर से गश्त शुरू करा दी गई है, और हमलावर बाघ की मॉनिटरिंग के लिए कैमरा टैप लगाने की कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ ही उन्होंने इस इलाके में रहने वाले लोगों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties