शुक्रवार शाम हल्द्वानी-रामनगर मार्ग के नजदीक ग्राम कंचनपुर छोई क्षेत्र में हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
शुक्रवार शाम हल्द्वानी-रामनगर (Haldwani-Ramnagar) मार्ग के नजदीक ग्राम कंचनपुर छोई क्षेत्र में हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया गया |
कालाढूंगी स्थित एक रिसोर्ट (Resort) में काम करने वाले आनंद सिंह ने बताया कि रामनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी जीतू चौधरी और ओखलढूंगा निवासी प्रदीप मेहरा उसके साथ ही रिसोर्ट में काम करते थे | उसका कहना है कि जीतू चौधरी और प्रदीप मेहरा बाइक से रामनगर गए थे और रात को वापस लौट रहे थे | उसी दौरान कंचनपुर छोई के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई | वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम (Postmart em) कराने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही पुलिस (Police) दुर्घटना के कारणो की भी जांच कर रही है।