रामनगर ..महाशिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन की बैठक ,एसडीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद !!

महाशिवरात्रि का पर्व इस बार 26 फरवरी को पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा | रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित प्राचीन माता बाल सुंदरी देवी पर्यावरण समिति के तत्वाधान में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है

रामनगर ..महाशिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन की बैठक ,एसडीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद !!
JJN News Adverties

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व इस बार 26 फरवरी को पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा | रामनगर-हल्द्वानी मार्ग (Ramnagar-Haldwani route) पर स्थित प्राचीन माता बाल सुंदरी देवी पर्यावरण समिति के तत्वाधान में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है | मेले में जहां एक और हजारों की संख्या में हरिद्वार से अपनी कावड़ में पवित्र जल लेकर कावंड़िये यहां जलाभिषेक करने पहुंचते हैं तो वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आते हैं |

मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर गुरुवार को एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) और तहसीलदार कुलदीप पांडे (Tehsildar Kuldeep Pandey) ने मंदिर प्रांगण में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए | वही मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ निशांत पपनै ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 फरवरी की शाम को किया जाएगा और समिति द्वारा मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties