रामनगर में प्रशासन की टीम ने 6 रिसॉर्ट्स पर मारा छापा, ठोका 47 लाख का जुर्माना !

मनगर के छोई के निर्माणाधीन रिसोर्ट में प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बीते दिन छापामारी की,जिससे रिसार्ट स्वामियों में हड़कंप मच गया। 

रामनगर में प्रशासन की टीम ने 6 रिसॉर्ट्स पर मारा छापा, ठोका 47 लाख का जुर्माना !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; रामनगर के छोई के निर्माणाधीन रिसोर्ट में प्रशासन और खनन विभाग(Administration and Mining Department) की संयुक्त टीम ने बीते दिन छापामारी की,जिससे रिसार्ट स्वामियों में हड़कंप मच गया। 
यही नहीं इस दौरान रिसोर्ट में अवैध उपखनिज का भंडारण मिला तो वहीं बिना अनुमति के बोरिंग भी मिली,जिसके चलते अवैध उपखनिज पर तीन रिसार्ट संचालकों पर 47 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने पर एसडीएम रामनगर राहुल शाह(SDM Ramnagar Rahul Shah), तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय(Tehsildar Kuldeep Pandey) ने राजस्व और  खनन विभाग की टीम के साथ छोई क्षेत्र में चार निर्माणाधीन रिसोर्ट की चेकिंग की,इस दौरान रिसोर्ट में काफी उपखनिज पाया गया। बता दे उपखनिज के प्रपत्र मांगें गए तो रिसार्ट संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद उपखनिज अवैध पाए जाने पर नापजोख की गई,बता दें कि चार जगह मिले अवैध उपखनिज पर रिसार्ट संचालकों पर करीब 47 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना(fine) लगाने की संस्तुति की गई,वहीं रिसार्ट में ही तीन बोरिंग भी अवैध पाए गए। जिनके संबंध में रिसार्ट संचालक कोई भी प्रपत्र संयुक्त टीम को नहीं दिखा पाए। 
इसके अतिरिक्त टीम ने ढिकुली में लदुवाचौड़ में भी दो निर्माणाधीन रिसार्ट में की गई बोरिंग की चेकिंग की। जहाँ जांच में बोरिंग अवैध पाई गई। यही नहीं बोरिंग के लिए कोई अनुमति भी  नहीं ली गई थी। जिस संबंध्द में उपजिलाधिकारी रामनगर ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की अधिसूचना के क्रम के परस्तर 15 के तहत भू-जल  की अवैध निकासीमे पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क अधिरोपित किया जाएगा ।  साथ ही कमिटी गठित करें हुए एक सप्ताह में रिसोर्ट में संचालित अवैध बोरिंग के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। जिसमे अब  पांच रिसार्ट को अवैध बोरिंग संचालित करने के तहत नोटिस दिए जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties