रामनगर में आज रानीखेत रोड पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया |
रामनगर में आज रानीखेत रोड पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया | विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचारक प्रमुख हृदयेश शर्मा (District Religious Preacher Chief Hridayesh Sharma)ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादी मानसिकता लगातार बढ़ रही है और अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है |
उन्होंने कहा बांग्लादेश (Bangladesh) की जिहादी मानसिकता को सहन नहीं किया जाएगा | पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे | उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदू समाज के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई उससे पूरा देश स्तब्ध है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आईपीएल या अन्य खेलों में हमारे देश में बांग्लादेश के खिलाड़ी भाग लेंगे तो उनका भी विरोध किया जाएगा | उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है |