रामनगर..करणी सेना का वार्षिक अधिवेशन, लव जिहाद समेत कई विषयों पर चर्चा !

रामनगर में करणी सेना का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ बता दें शिवलालपुर चुंगी से कार्यक्रम में भागीदारी करने पहुंचे सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में विशाल ध्वजयात्रा निकाली गई |

रामनगर..करणी सेना का वार्षिक अधिवेशन, लव जिहाद समेत कई विषयों पर चर्चा !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में करणी सेना का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी के अलावा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भी कार्यकर्ता पहुंचे | शिवलालपुर चुंगी से कार्यक्रम में भागीदारी करने पहुंचे सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में विशाल ध्वजयात्रा निकाली गई |

बता दें कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू न होने से जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि इसे रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर..दो बच्चों का कानून लाया जाए | उत्तराखंड से हिंदू समाज के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं जो की एक गंभीर मुद्दा है | तो वही संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री राखी करके ने कहा कि आज उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही है..जिसमें अधिकांश घटनाओं में हमारे समाज की नाबालिक किशोरी इसका शिकार हो रही है | इस प्रकार की घटनाओं पर सरकार को रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के साथ ही इसमें शामिल लोगों को कठोर सजा देने के लिए कडा कानून बनना चाहिए | यदि सरकार इसे रोकने में नाकाम होती है तो संगठन के कार्यकर्ता इसके खिलाफ स्वयं आगे आएंगे | इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी द्वारा किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties