रामनगर..मंडी समिति परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, नई दुकानों का होगा निर्माण !!

रामनगर में आज स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से मंडी समिति परिसर में चबूतरे पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की ,इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा |

रामनगर..मंडी समिति परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, नई दुकानों का होगा निर्माण !!
JJN News Adverties

रामनगर में आज स्थानीय प्रशासन और पुलिस (Police) ने संयुक्त रूप से मंडी समिति (Mandi Samiti) परिसर में चबूतरे पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की ,इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा |

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार (SDM Parmod kumar) ने बताया कि मंडी समिति के चबूतरे पर कुछ आढ़तियों और व्यापारियों ने अवैध रूप से अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाने के लिए कई बार मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा कहा भी गया था | उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस चबूतरे पर मंडी निधि से दुकानों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है | निर्माण कार्य के दौरान यदि कोई भी अवरोध पैदा करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी | मंडी समिति के सचिव सहिल अहमद (Secretary Sahil Ahmed) ने बताया कि इस चबूतरे पर 22 दुकानों का निर्माण किया जाना है | उन्होंने बताया कि मंडी समिति में 62 ऐसे पंजीकृत व्यापारी हैं जिनके पास दुकान मौजूद नहीं है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties