रामनगर...नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा अपडेट,जानिए कौन से प्रत्याशी ने हासिल की बढ़त !!

आकड़ों के मुताबिक भाजपा के प्रत्याशी मदन जोशी को 4458 वोट ,निर्दलीय हाजी मोहम्मद अकरम को 1147 ,निर्दलीय नरेंद्र शर्मा को 1142 और निर्दलीय प्रत्याशी भुवन पांडे 1211 वोट मिले हैं |

रामनगर...नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा अपडेट,जानिए कौन से प्रत्याशी ने हासिल की बढ़त !!
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) जिले में नगर निकाय के चुनाव 23 जनवरी को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुए थे | आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से जिले में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है वहीं आज देर शाम तक नगर निकाय चुनावों के नतीजे आने की उम्मीद है | रामनगर (Ramnagar) में 14 टेबल में 4 राउंड की गिनती हो चुकी है।   

जानकारी के मुताबिक रामनगर में वार्ड नंबर तीन पर सचिन कुमार पुच्ची जीते है जिन्हें 398 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर सागर को 254 वोट मिले। वहीं रामनगर निकाय चुनाव में पहले राउंड की मतगणना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर कंट्रोल रूम से आंकड़े जारी हुए हैं | इन आकड़ों के मुताबिक अब तक भाजपा के प्रत्याशी मदन जोशी (Madan Joshi) को 4458 वोट ,निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम को 1147 वोट ,निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा को 1142 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भुवन पांडे 1211 वोट मिले हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties