रामनगर...बाइक ने दो मासूमों को मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत..एक घायल !!

शनिवार की शाम ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में सड़क किनारे नल से पानी भर रहे दो मासूम भाई बहनों को एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी . इस दुर्घटना में जहां एक और मासूम किशोर की दर्दनाक मौत हो गई.

रामनगर...बाइक ने दो मासूमों को मारी जोरदार टक्कर,एक की मौत..एक घायल !!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; शनिवार की शाम ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में सड़क किनारे नल से पानी भर रहे दो मासूम भाई बहनों को एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी . इस दुर्घटना में जहां एक और मासूम किशोर की दर्दनाक मौत हो गई तो वही घटना में उसकी 2 साल की  बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है । बहरहाल घटना के बाद जहां एक और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही फरार हुए बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है ग्राम सावल्दे पश्चिम निवासी मदन सिंह का 8 साल का बेटा और 2 साल की बेटी अनुष्का के साथ गांव में ही सड़क किनारे एक नल पर पानी भरने के लिए गया था जिस बीच एक बुलेट बाइक सवार तेजी से लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और उसने इन दोनों मासूम भाई बहनों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजन उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल(government hospital) ले जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित(pronounced dead) कर दिया तो वहीं उसकी मासूम बहन अनुष्का के सिर में गंभीर चोटें जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है  बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया । तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties